Saharanpur : जहरीली हवा के खिलाफ जंग; सहारनपुर पुलिस लाइन में फायर ब्रिगेड से पेड़ों की धुलाई, प्रदूषण पर काबू पाने का विशेष अभियान

Saharanpur : सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अग्निशमन विभाग की टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से पुलिस लाइन परिसर में मौजूद पेड़ों की धुलाई कराई।

लगातार एनसीआर में बढ़ते एयर प्रेशर और खराब होती एयर क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया, ताकि वातावरण को साफ रखने में मदद मिल सके। इसी क्रम में सहारनपुर में भी पेड़ों की धुलाई की गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक हो गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब बना हुआ है।

इसी कारण विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ियों को विशेष रूप से इस कार्य में लगाया गया है। पुलिस लाइन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पेड़ों की धुलाई कर धूल और प्रदूषक कणों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment