सहारनपुर : सहारनपुर ( Saharanpur ) पुलिस के सतत अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत जिले को नशे के कारोबार से मुक्त करने की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। सोमवार को नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के कुख्यात नशा तस्कर बृजपाल को 3 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, बदायूँ से चलने वाले एक बड़े ड्रग गैंग का सरगना बृजपाल बड़ी खेप सहारनपुर ( Saharanpur ) में सप्लाई करने के लिए रेल से आया था। मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से उतरते ही गुरुद्वारा रोड के पास घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में उसके बैग से 3 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अवैध अफीम बरामद हुई।

क्षेत्राधिकारी द्वितीय मनोज कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी बृजपाल लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अफीम की तस्करी कर रहा था और सहारनपुर उसका नया टारगेट क्षेत्र बना था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी से गैंग के अन्य सदस्यों व सप्लाई चेन की जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत सहारनपुर ( Saharanpur ) पुलिस अब तक 400 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा करोड़ों रुपये का विभिन्न प्रकार का मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि इस सघन अभियान से जिले में नशे की सप्लाई चेन पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
आरोपी बृजपाल को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उसे रिमांड पर लेकर और गहरी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आमजन से नशे के कारोबार की किसी भी सूचना को गोपनीय रखते हुए तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।










