Sahitik Yatra : बतरस परिवार के त्रिदिवसीय आयोजन के प्रथम दिन साहित्यिक यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रज्ञा भवन मधुकर पुर से बस द्बारा सभी सदस्य निकले सर्व प्रथम राना बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा पर पुष्पर्पण किया। तत्पश्चात यात्रा उन्नाव जनपद के बेथर पहुंची जहां पंडित प्रताप नारायण मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और संक्षिप्त गोष्ठी भी सम्पन्न हुई।
तत्पश्चात यात्रा उन्नाव के ओसिया पहुंची जहां महान शिक्षाविद नरेन्द्र भदौरिया के शिक्षण संस्थान परिसर में गोष्ठी सम्पन्न हुई साथ ही सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

तत्पश्चात यात्रा सरस्वती के सम्पादक पंडित देवी दत्त शुक्ल की धरती बक्सर पहुंची जहां स्थित सभागार में विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई।
यात्रा में कृष्ण श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, राज कुमार श्रीवास्तव, सुरेश आचार्य, रमेश सिंह, पूजा पाठक, सुनील सरगम, अशोक सिंह, मुनेश्वर सिंह, दीप अमन, बृजेश सिंह, शिवेन्द्र सिंह, डॉ स्वाति सिन्हा साहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।










