Team India Becomes Rich After World Cup Triumph: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास! वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर बरसी करोड़ों की बारिश, ICC और BCCI दोनों ने लुटाया इनाम

Team India Becomes Rich After World Cup Triumph: वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया मालामाल! ICC से 42 करोड़ और BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम

Team India Becomes Rich After World Cup Triumph: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women ODI World Cup) अपने नाम कर लिया। यह जीत न सिर्फ खेल के लिहाज से ऐतिहासिक रही, बल्कि आर्थिक रूप से भी टीम इंडिया के लिए बेहद खास बन गई। आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड चैंपियन भारत पर प्राइज मनी की बारिश कर दी है, वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने भी खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड इनाम का ऐलान किया है। आइए जानते हैं, भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर कितनी बंपर इनामी राशि बरसी और किन टीमों को कितना मिला हिस्सा।

भारत की ऐतिहासिक जीत और रिकॉर्ड इनामी राशि/Team India Becomes Rich After World Cup Triumph

भारत (Bharat) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 52 रन से हराकर महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस जीत के साथ ही आईसीसी (ICC)ने टीम इंडिया को लगभग 42 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी है, जो अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है। खास बात यह है कि यह रकम 2023 में पुरुष वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को मिली राशि से भी ज्यादा है। उस समय ऑस्ट्रेलिया को लगभग 33 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2005 और 2017 की नाकामियों को पीछे छोड़कर नया इतिहास रचा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई, तो पूरे देश में जश्न का माहौल था।

BCCI ने भी बरसाए 125 करोड़ रुपये

आईसीसी (ICC) की इनामी राशि के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी खिलाड़ियों के लिए बंपर इनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का फैसला किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। बीसीसीआई की इस घोषणा ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के चेहरों पर दोगुनी मुस्कान ला दी। यह राशि टीम के सभी सदस्यों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों के बीच वितरित की जाएगी। इस कदम से महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी और आने वाले वर्षों में भारत की नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

उपविजेता दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनलिस्ट टीमों पर भी बरसा धन

चैंपियन भारत के बाद उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को भी आईसीसी की ओर से लगभग 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। वहीं, सेमीफाइनल तक पहुंची ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को भी 11.95 करोड़ रुपये-11.95 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई। यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट विश्व कप में इतना बड़ा इनामी पूल रखा गया — कुल लगभग 123 करोड़ रुपये। आईसीसी का कहना है कि इसका उद्देश्य महिला क्रिकेट को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और खिलाड़ियों को समान अवसर देना है। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट ने महिला क्रिकेट की दिशा और दशा दोनों को बदलने का काम किया है।

बाकी टीमों को भी मिला इनाम, खाली हाथ नहीं लौटी कोई टीम

आईसीसी ने सुनिश्चित किया कि कोई भी टीम टूर्नामेंट से खाली हाथ न लौटे। पांचवें और छठे स्थान पर रही श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों को 7.8 करोड़ रुपये-7.8 करोड़ रुपये मिले। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान, जो सातवें और आठवें स्थान पर रहीं, उन्हें 4.5 करोड़ रुपये-4.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई। इस तरह आईसीसी ने कुल मिलाकर लगभग 123 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूल वितरित किया। भारत की इस जीत ने न सिर्फ खेल जगत में नई मिसाल कायम की, बल्कि महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस ऐतिहासिक सफलता से महिला खिलाड़ियों के लिए और भी बड़े अवसरों के द्वार खुलेंगे।

Other Latest News

Leave a Comment