Tundi Civil Surgeon Surprise Visit: टुंडी सीएचसी में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए अहम निर्देश

Tundi Civil Surgeon Surprise Visit: टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, सिविल सर्जन ने मरीजों की सुविधा पर दिया जोर

Tundi Civil Surgeon Surprise Visit: धनबाद (Dhanbad) जिले के टुंडी (Tundi) क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ी पहल देखने को मिली, जब सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा अचानक टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Tundi Community Health Centre) पहुंचे। उनके इस निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन ने यहां मरीजों की स्थिति, इलाज की गुणवत्ता और डॉक्टरों की जिम्मेदारियों को लेकर कई अहम बातें कहीं। लेकिन आखिर इस औचक निरीक्षण में क्या पाया गया और डॉक्टरों को क्या निर्देश दिए गए? चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर विस्तार से।

डायरिया वार्ड का निरीक्षण और मरीजों की स्थिति/Tundi Civil Surgeon Surprise Visit

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा (Dr. Alok Vishwakarma) सबसे पहले डायरिया वार्ड पहुंचे। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की और इलाज की स्थिति जानी। अस्पताल में सफाई, पानी और दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी उन्होंने पूछताछ की। मरीजों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ संवेदनशीलता और तत्परता से व्यवहार किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में मौजूद उपकरणों की स्थिति और स्टाफ की उपस्थिति की भी जांच की।

डॉक्टरों को मिली सख्त हिदायतें

अस्पताल निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज को उचित इलाज और समय पर दवा मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली, पानी और दवाओं की आपूर्ति निरंतर बनी रहे। इसके अलावा उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव, मरीजों की रिपोर्टिंग और नियमित उपस्थिति पर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी शिकायत की स्थिति में जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है।

अस्पताल प्रबंधन को दिए सुधार के निर्देश

सिविल सर्जन डॉ. विश्वकर्मा (Dr. Alok Vishwakarma) ने अस्पताल कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए बेहतर सुविधा और सेवा सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज, दवा वितरण और स्वच्छता संबंधी स्थिति की दैनिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दवा या उपकरण की कमी की जानकारी तुरंत दी जाए, ताकि समय पर आपूर्ति की जा सके। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Sonmer Fair In Khunti : खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा व तोरपा विधायक ने ऐतिहासिक सोनमेर मेला का किया उदघाटन

Other Latest News

Leave a Comment