Two Accused Arrested With Motorcycle : कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Two Accused Arrested With Motorcycle : चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्रीकेत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी उसका, पोस्ट मीरपुर थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर एवं अरुण राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी डोहरिया बाजार, तारनचक थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। घटना की तहरीर पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 0226/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में जुटी और सुराग लगाते हुए दोनों अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित चोरी की वारदातों में उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा रंजन, चौकी प्रभारी नगर निगम, कांस्टेबल अंकित कुमार, मिथिलेश यादव एवं मनोज कुमार शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में की गई है। अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Developed India 2047 Campaign: गोरखपुर ने विकसित भारत–2047 अभियान में बनाया नया रिकॉर्ड, सुझाव देने वालों का आंकड़ा एक लाख पार

Other Latest News

Leave a Comment