आबकारी विभाग की कार्यवाही में दो अभियोग पंजीकृत, 62 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त

रायबरेली : जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जिले में सघन प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

आबकारी निरीक्षक की टीम द्वारा तहसील लालगंज के थाना गुरुबक्शगंज अंतर्गत ग्राम भीतरगांव एवं बरौला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों एवं संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली। इस कार्यवाही में 62 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।

Other Latest News

Leave a Comment