Lakhimpur News : लखीमपुर (खीरी) पसगवां थाना क्षेत्र मे मिट्टी खनन की सूचना उच्चाधिकारियों के देने से क्षुब्ध पसगवां प्रभारी निरीक्षक और तहसीलदार मोहम्मदी ने एक मीडिया कर्मी सहित दो लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया ।
कोतवाली मोहम्मदी के एक मीडिया कर्मी ने एक पुलिस अधिकारी से पसगवां थाना क्षेत्र में एक जगह पर मिट्टी खनन की शिकायत की। मीडिया कर्मी खुद अपने एक साथी के साथ रेकी करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। मीडिया कर्मियों ने अपने साथी को बिना शर्त छोड़ने का दबाव बनाया लेकिन पसगवां पुलिस ने दोनों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।

उधर पत्रकारों ने पुलिस और तहसीलदार पर अभद्रता करायने का आरोप लगाया और तहसील में धरने पर बैठ गए। पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने फोन रिसीव नहीं किया।
सीओ मोहम्मदी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनों गिरफ्तार लोगों को निजी मुचलके कर रिहा करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर मीडिया कर्मियों, अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समझौता न हुआ तो लम्बा चलता रहेगा धरना।










