Varanasi News : फुलवरिया ओवरब्रिज पर देर रात बड़ा हादसा, तीन वाहन भिड़े

Varanasi : गुरुवार रात करीब 8:15 बजे लहरतारा चौकी क्षेत्र में फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि स्कॉर्पियो (BR04AQ9248), स्कोडा कार (UP65FP3355) और मोटरसाइकिल (UP63BE5718) के बीच टक्कर हुई। टक्कर के झटके से मोटरसाइकिल सवार संतुलन खो बैठा और ओवरब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायलों को तत्काल उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। हादसे के चलते कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने शीघ्र सामान्य कराया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Other Latest News

Leave a Comment