Raebareli : रायबरेली में बावरिया गैंग की लुटेरी महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ीं, चलते ई-रिक्शा में बच्चों के रोने का सहारा लेकर उड़ाती थीं पर्स

रायबरेली ( Raebareli ) कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बावरिया गैंग के दो दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, जो चलते ई-रिक्शा में महिलाओं व बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे। गैंग की महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में लेकर ई-रिक्शा पर सवार होती थीं और अचानक बच्चों को इस तरह रुलाती थीं कि पीड़ित का पूरा ध्यान बच्चे पर चला जाता था। इसी मौके का फायदा उठाकर वो पलक झपकते पर्स से नकदी व कीमती सामान साफ कर देती थीं।

पिछले कुछ दिनों में कोतवाली क्षेत्र में ऐसी दो अलग-अलग वारदातें सामने आई थीं। दोनों ही मामलों में लूट का तरीका एकदम एक जैसा था। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वे ई-रिक्शा पर सवार हुईं, तुरंत दो महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर चढ़ गईं। अचानक बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। पीड़िताओं का सारा ध्यान रोते बच्चों को चुप कराने में लग गया और इसी बीच उनका पर्स खाली हो गया।

शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों घटनाओं की तफ्तीश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बावरिया गैंग के दो दंपत्ति को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंजू पत्नी जीतेंद्र, जीतेंद्र पुत्र रामलखन, कृष्णा पत्नी नीरज और नीरज पुत्र रामलखन के रूप में हुई है। सभी आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और रायबरेली में किराए के मकान में रह रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना पूरा तरीका कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि गैंग के पुरुष सदस्य बैंक, बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शिकार की तलाश में खड़े रहते हैं। जैसे ही कोई महिला या बुजुर्ग अकेले ई-रिक्शा पर सवार होता दिखता है, वे तुरंत अपनी महिलाओं और बच्चों को उसी रिक्शा में चढ़ा देते हैं। रिक्शा चलते ही महिलाएं बच्चों को कुछ इस तरह चिढ़ाती या परेशान करती हैं कि बच्चे जोर-जोर से रोने लगते हैं। पीड़ित का ध्यान बंटते ही चटमंगनी की तरह पर्स से नकदी, मोबाइल या अन्य कीमती सामान पार कर लिया जाता है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नकदी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अरुण नौहार ( सीओ सदर ) का बयान

“बावरिया गैंग की यह टीम काफी शातिर थी। हरियाणा जनपद के फरीदाबाद से यह गैंग रायबरेली में सक्रिय था बच्चों का सहारा लेकर ये लोग लोगों का ध्यान बांटकर वारदात को अंजाम देते थे। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का माल बरामद कर लिया है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी वारदातों पर पूरी तरह अंकुश लग सके।”

Other Latest News

Leave a Comment