Varanasi : साहित्य, समाजसेवा और संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में ” लेखनशाला संस्था ” द्वारा आयोजित “कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह” का आयोजन 2 नवम्बर 2025 को बनारस की पावन धरती पर भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमन भदौरिया एवं कंचन सिंह को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवि, लेखक और समाजसेवी शामिल हुए जिन्होंने अपने शब्दों से बनारस की शाम को प्रेरणा और भावना से भर दिया। समारोह में संस्था की ओर से “लेखनशाला प्रेरणा सम्मान” उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया गया जिन्होंने समाजसेवा, शिक्षा, साहित्य और मानवीय मूल्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। जिनमें रायबरेली जिले से विकास सिंह, राजन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, धीरज सिंह चौहान समेत अन्य भी उपस्थित रहे।

संस्था के संस्थापक अभय प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा “लेखनशाला केवल शब्दों का मंच नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संवेदना जगाने का प्रयास है।”
कार्यक्रम के दौरान कवियों की ओजस्वी रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मानित अतिथियों ने लेखनशाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच नई पीढ़ी को साहित्य और समाजसेवा की दिशा में प्रेरित कर रहा है।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह आयोजन एक सुंदर स्मृति और नए संकल्पों के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में लेखनशाला संस्था की ओर से मुख्य समन्वयक प्रदीप प्यारे, जिला समन्वयक कौस्तुभ मिश्रा, अमित, अनिकेत, शांभवी, प्रीति, शाकिब, ऋतिक आदि उपस्थित रहे।










