गृहमंत्री पद से इस्तीफा दें मुख्यमंत्री :जीतू पटवारी

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैतूल में आदिवासी के साथ हुई बर्बरता के मामले में मुख्यमंत्री के गृहमंत्री पद से इस्तीफा की मांग की है। पटवारी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई होना और पूरे कपड़े उतारकर छत से उल्टा लटकाना, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटना यह प्रदेश को फिर शर्मसार करने वाली घटना है।

पटवारी ने कहा कि यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री के इस्तीफे के लिए पर्याप्त है, जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते अपराधी खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री बिल्कुल खामोश हैं।

जीतू पटवारी ने प्रश्न किया कि आखिर आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री जी की क्या व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है ? या फिर भाजपा ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है ?

पटवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में मोहन यादव जी ’असफल मुख्यमंत्री’ के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं तो मोहन यादव जी या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके।

Other Latest News

Leave a Comment