झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर झारखण्ड पार्टी ने की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

झारखण्ड में विधानसभा के तरीकों की घोषणा हो गयी हैं।बुधवार को राँची के कार्निवाल हॉल में झारखण्ड पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की तमाम पार्टी अपने उमीदवारों की सूची जारी करने में लग गयी। आगे बताते, अभी फिलहाल पाँच सीटों के लिए कैंडिडेट तय किया गया हैं।

पाँच सीटों पर घोषणा

मनोहरपुर – महेंद्र जामुदा

सिमडेगा – आयरिन एक्का

चाईबासा – कोलंबस हांसदा

कांके – अनिल कुमार पासवान

कोलेबिरा – संदेश एक्का

मौके पर तमाड़ के पूर्व विधायक रहे स्व. रमेश सिंह मुंडा के बड़े पुत्र राजकुमार मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी जॉइन किया।

Other Latest News

Leave a Comment