बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट में सम्मान समारोह का आयोजन

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर एमटीके पद में कार्यरत सेवानीवृत्त मो शहादत हुसैन कर्मी को विदाई दी गयी। यहाँ मुख्य रूप से मौजूद मैनेजर अमरेश कुमार ने सेवानिवृत कर्मी को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय नायक ने किया। इस दौरान मैनेजर श्री कुमार ने कहा कि कोल इंडिया में जॉइनिंग के समय ही विदाई के दिन तय हो जाता है। हर कर्मचारियों को एक दिन अपने सेवा से मुक्त होना पड़ता है। कहा कि मो शहादत हुसैन की कृति हमेशा यहां के कामगार साथियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। सेवानिवृत्त मो शहादत हुसैन अपने जीवन को बेदाग रखकर सेवानिवृत्त हो रहे है। कहा कि सेवानिवृत्त कामगारों ने अपने जीवन के कीमती समय देकर सीसीएल के उत्पादन में अहम भूमिका निभायी। शेष जिन्दगी हंसी खुशी के साथ अपने परिवार के बीच बिताएं। अपनी जिंदगी की कमाई को सुरक्षित रखें।
सेवानिवृत्त मो शहादत हुसैन ने कहा कि व्यक्ति काम और व्यवहार की बदौलत ही बुलंदियों तक पहुंचता है। कहा कि लगभग 23 वर्षो तक बीएंडके में नौकरी करते हुए कटेगरी 3 से सफर करते हुए एमटीके के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं। इसके पूर्व गोबिंदपूर में ग्रेड 3 में कार्य करते थे। मौके पर फोरमेन मो हसनेन अहमद, एसके सिंहा, बिनोद कुमार, एसके चक्रवर्ती, एमटीके सुनील सिंह सहित सेलवेन राज, यूनियन के पुनीत महतो, राजेश प्रसाद नायक, सुब्रतो गांगुली, धीरन प्रसाद नायक, अशोक प्रसाद, महेंद्र नायक, मुन्नीलाल हजाम, दूधेश्वर नोनिया, गोपाल, सुरेंद्र महतो, संजय सिंह, बानेश्वर मंडल, राजेंद्र नायक आदि लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment