बोकारो थर्मल : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

आज दामोदर घाटी निगम, बोकारो थर्मल के सम्मेलन कक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन किया गया । केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश में डीवीसी ने स्वच्छता पखवाड़े से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन 16 मई से 31 म‌ई 2025 तक किया । जिसमें स्वच्छता अभियान, बच्चों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, कर्मियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता इत्यादि थे। प्रतियोगिताओं से जुड़े विजेताओं को परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। वहीं कर्मचारियों में नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही बोकारो थर्मल को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया, वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएवंएम) मधुकर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एएचपी) राजेश विश्वास, उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) कालीचरण शर्मा, उपमहाप्रबंधक सोमेन मंडल, सरफराज शेख, शशि शेखर, रविंद्र सिन्हा, संजय राय, सूरज तिवारी, इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप प्रबंधक (मांसं) एस ए अशरफ, शाहिद इकराम, मनोज गुप्ता, विनय कुमार, शिवचरण इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।

Other Latest News

Leave a Comment