महू में हुए उपद्रवियों के जुलूस पर पथराव को लेकर एमआईएम ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : नासिफ खान

महू की जामा मस्जिद पर हुई घटना को लेकर एमआईएम ने संज्ञान में लेते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमिटी इंदौर जिला कमेटी, शहर कमेटी के साथियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा इस घटना में जो भी आरोपी पाए जाते है, तो उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, अन्यथा राजनीति के दबाव में आकर पुलिस एकतरफ़ा कार्यवाही ना करे। जामा मस्जिद पर सुतली बम फेंकने वाले पर भी रासुका की कार्रवाई की मांग की एवं उपद्रवियों के खिलाफ भी कठोर करवाई करते हुए पुलिस अपने सच्चे देस भक्ति नागरिक का पालन करे जिस तरह से निर्दोष लोगों पर राजनीतिक दबाव में जो कार्रवाई की जा रही है। उसको रोकने की मांग की गई मजलिस हर उस मजलूम के साथ खड़ी है, जिसके साथ अन्याय होगा चाहे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो।

मौके पर डॉ फारूक शेख, आरिफ पटेल सेठ, शेख शहजाद, अमीर घोसी, वार्ड अध्यक्ष सलमान खान साथी गड़ मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment