विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी प्रखंड सभागार में की बैठक

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी 33 डुमरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर 33 डुमरी विधानसभा अंतर्गत निर्वाचन को लेकर किए जाने वाले तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, शौचालय, आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही सीसीटीवी और वेबकास्टिंग, AMF आदि तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव एवं एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज की समीक्षा की। सभी सुविधाओं को स-समय दुरूस्त करने का निर्देश दिए। बैठक में मतदान केंद्र स्तर पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर निम्नलिखित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रत्येक मतदान केंद्र में दिव्यांगजन की सुविधा हेतु रैंप की उचित मरम्मती, सभी मतदान केंद्रों पर लाईटिंग, साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था, सभी केंद्रों पर बिजली और पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, अंचलाधिकारी, डुमरी/नावाडीह/चंद्रपुरा समेत कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment