हरदा धमाके के बाद और भी हैं अवैधानिक और खतरनाक उद्योग : भूपेंद्र गुप्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि पेटलावद, बालाघाट, दमोद और हरदा तो सामने आ चुके है। अभी और कई उद्योग कभी भी घातक सिद्ध हो सकते हैं। सेहतगंज की शराब फेक्ट्री में अवैध रूप से बनाये गये टैंकरों का मामला 2021 में उठा था। सरकार ने आश्वासन दिया था कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी। लेकिन तीन साल से आश्वासन समिति में मामला लंबित है। इस अवैधानिक काम में जुडें आबकारी अधिकारी न केवल मजे में हैं बल्कि मंत्री के ओएसडी बनने की जुगत जमा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने मोहन सरकार से मांग की है की दीपम जैसे दागी अफसर मंत्रियों के बंगले में बैठेंगे तो कभी भी विस्फोटक हादसे हो सकते हैं। सरकार संदिग्ध और नियम विरुद्ध बनाये गये इन टैंकों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

Other Latest News

Leave a Comment