हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

बिहार के बाद अब झारखंड की राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल के समक्ष इस्तीफा दिया। जिसपर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ईडी के अधिकारी भी राजभवन पहुंचे है। वहीं चंपई सोरेन राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रांची में पहले से ही धारा 144 लागू है, जबकि राज्यभर के विभिन्न जिलों में 7000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकते है। सीएम हेमंत सोरेन कि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है ।

Other Latest News

Leave a Comment