News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अपने बैंक के बचत खाते में नाम को बदलवाने हेतु दिया आवेदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्वांग : बोकारो जिले के बैंक ऑफ इंडिया, शाखा स्वांग, में किसी कारणवश त्रुटि हुई, जिसमें बचत खाते में नाम रंजीत प्रजापति की जगह रंजित कुमार दर्ज हो गया है। इसी बदलाव को लेकर रंजीत प्रजापति द्वारा अपने नाम को सुधार हेतु शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर अवगत कराया है , एवं साथ ही सम्बंधित दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया है।

सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ इंडिया ,शाखा स्वांग, बोकारो (झारखंड) ।
विषय : बैंक के बचत खाता में मेरा नाम सही नाम के बदलाव हेतु आवेदन ।

महाशय,
विनम्र निवेदन है कि,मेरा नाम रंजित प्रजापति (RANJIT PRAJAPATI) है जो की किसी त्रुटिवश मेरे बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्वांग जिला बोकारो में एक बचत खाता है, जिसका खाता संख्या 489810110003923 है जिसमें मेरा नाम रंजीत कुमार (RANJIT KUMAR) दर्ज हो गया है जो गलत है।
अतः श्री मान से विनती है कि मेरे नाम को अतिशीघ्र रंजीत कुमार (RANJIT KUMAR) से बदलकर रंजित प्रजापति (RANJIT PRAJAPATI) मेरे बचत खाते में दर्ज करने की कृपा करें, इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहुँगा।
आपका विश्वासी
रंजित प्रजापति

साथ ही रंजित प्रजापति ने सर्वसाधारण तौर पर समाचार पत्र एवं मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करवाकर बताया है कि आज से मुझे रंजित प्रजापति (RANJIT PRAJAPATI) के नाम से जाना पहचाना जाए।
RANJIT PRAJAPATI
S/O RAMU PRAJAPATI VILL-GANJHUDIH, PO-SWANG PS-GOMIA, DIST-BOKARO (JHARKHAND), PIN-829128

Related posts

जीएम के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों की टीम ने जारंगडीह के विभिन्न ठिकानों पर मारे छापे

Manisha Kumari

ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मेला का विधिवत शुभारंभ मे कई  माननीय मंत्री एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

News Desk

फुसरो बाजार में एक बार फिर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलाई गोली

News Desk

Leave a Comment