बेरमो के बोकारो थर्मल गुरुद्वारा साहिब में 13 अप्रैल शनिवार को 325 वे खालसा सृजन दिवस ( बैशाखी पर्व) धूम धाम से मनाई गई। यहां कटहरा,गोमिया, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, करगली, फुसरो चंद्रपुरा, जरंगडीह सहित दर्जनों गुरुद्वारा कमिटी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचकर वैशाखी पर्व में शामिल हुए l कार्यक्रम में रानीगंज से आए भजन मण्डली के गुरदीप सिंह ने कहा कि वैशाखी पर्व गुरुजी ने खालसाओं में अलौकिक शक्ति संचार कर उनको उपदेश दिया कि ख़ालसा में ऊँच-नीच कोई नहीं, सब एक स्वरूप हैं। खालसा का पहला धर्म है कि देश मानव जाति की रक्षा के लिए तन-मन-धन सब कुछ न्यौछावर कर निर्धनों, अनाथों तथा असहायों की रक्षा के लिए सदा आगे रहना चाहिए। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ का सृजन करके लोगों में यह विश्वास उत्पन्न किए l

आज के वैशाखी पर्व को लेकर 11 अप्रैल से पुजारी मंजीत सिंह द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा में कथा पाठ का कार्यक्रम की जा रही थी,वही आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रधान बक्शी सिंह, धर्म सिंह, बिनोद भाटिया, जीत सिंह, जगपाल सिंह, गुरमीत सिंह, सबिंदर सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं वा पुरुष कार्यक्रम में शामिल थे ll