रायबरेली में पुरानी रंजिश को लेकर बेखौफ दबंगों ने एक अधेड़ को घर पर जाकर बेरहमी से पीट दिया हैं। जिसको इलाज के लिए परिजनों द्वारा रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार की बताई जा रही है। यहां सलोंन कोतवाली क्षेत्र के भुजैली मजरे सूची गांव में बेखौफ दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर यहां के रहने संदीप सिंह पुत्र शंकरबक्स सिंह को बेरहमी से पीट दिया हैं। दबंगों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में परिजनों ने को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां भारती कर उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि घायल के सर में गंभीर चोटें आई है। इलाज के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है। सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सूची चौकी के इंचार्ज बृजेंद्र सिंह ने बताया है कि घायल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
previous post