बृहस्पतिवार को केबी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के यूनिट एक ने कॉलेज कैंपस में पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात दिलवाने हेतु प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में एन एस एस स्वयंसेवकों ने पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु मिट्टी के सकोरे, जलहरी लगाए। प्यास बुझाने के साथ साथ एक एक मुट्ठी अन्न के दाने भी प्रत्येक सकोरे के पास चुगने हेतु डाला। एक दर्जन सकोरे कॉलेज कैम्पस के अंदर भिन्न भिन्न स्थानों पर रखे गए। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा बढ़ती गर्मी से निजात दिलवाने हेतु हर एक व्यक्ति को पशु पक्षियों की देखरेख करने की आवश्यकता है। प्रोफेसर इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा पर्यावरण संरक्षण में पशु पक्षियों का बड़ा महत्व है। गर्मियों में पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए दाना पानी देना जरूरी है। जंतु शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा गर्मियों में जीव जंतुओं की रक्षा का संकल्प हमें मानवतावाद की ओर ले जाता है। कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। पुण्य कार्य की ओर एन एस एस स्वयसेवको को ध्यान गया है। गर्मी के ऋतु में प्यास बुझाने के कार्य में तन्यमता से लगे हुए हैं। डा मधुरा केरकेट्टा ने भी सकोरे लगाकर पक्षियों को अन्न के दाने डाले। पक्षियों की सेवा इतनी गर्मी में किया जाना इंसानियत के बढ़ते कदम की ओर है। स्वयं सेवकों मे प्रथम कुमार, दानिया फिरदौस, शहजादी शहगूफा, मिलन कुमार गुप्ता, सुमीत कुमार सिंह ने पोस्टर के माध्यम से पंछियों के जीवन बचाव का संदेश दिया, स्लोगन के माध्यम से दानिया फिरदौस ने संदेश दिया, निबंध के माध्यम मिलन कुमार गुप्ता संदेश दिया, ग्रैंड फीडर और वाटर फिल्टर बनाकर सुमीत कुमार सिंह ने संदेश दिया।
पंछियों को अन्न एवम सकोरे जलहरी लगाने वाले एवम श्रमदान गतिविधि में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों मे राजनंदिनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, अंशु कुमार सिंह, करीना कुमारी, संजना कुमारी, सूरज देव साव, कोमल कुमारी, कशिश कुमारी, मो दिलबर, तस्लीम अख्तर, राहुल केवट, युवांशी कुमारी, तनीषा कुमारी, तनीषा प्रवीण, शहजादी सहगूफा, प्रज्ञा कुमारी, ट्विंकल कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनिया कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, सुमीत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। शारीरिक सहभागिता वाले सभी स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैम्पस गतिविधि कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, डा राम प्रवेश प्रसाद सिंह, डा साजन भारती, डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो संजय कुमार दास, मो साजिद, पुरुष और महिला स्वयं सेवकों आदि की उपस्थिति रही।