रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली लोकसभा 36 से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा केंद्रीय कार्यालय से पत्र भी जारी किया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 2 में 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 5:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर के रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 36 रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके लिए केंद्रीय कार्यालय से पत्र जारी किया गया है।गौरतलब है, कि दिनेश प्रताप सिंह 2019 में कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी के सामने लड़े थे। जिसमें इनको हर का मुंह देखना पड़ा था एक बार फिर से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह पर भाजपा ने दांव खेलते हुए रायबरेली का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा की जाएगी, क्योंकि पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन के पांचवें दिन जहां भाजपा अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। वहीं नामांकन का 1 दिन शेष बचा है। 3 मई तक ही नामांकन होगा। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है। वही दिनेश प्रताप सिंह का नाम आने के बाद भाजपायों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन जो अभी नए-नए भाजपा में गए हैं उनके चेहरे उतर गए हैं भाजपा के सबसे सशक्त उम्मीदवार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने भी आज नामांकन पत्र खरीदा है।