जारंगडीह : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन अस्पताल के समीप स्थित बीकेबी के पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक संख्या जेएच 01डीभी 5412 उसी पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकलने के क्रम में पंप के दुसरे छोर पर लगे सीएनजी नोजल मशीन को ही उड़ा डाला और खुद का भी कार क्षतिग्रस्त कर लिया। घटना के संबंध में पंप पर कार्यरत कर्मी ने बताया कि वह कार पेट्रोल लेने के बाद यहां से जाते समय मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी कारण उनका संतुलन कार से हट गया और यह घटना घटी। हालांकि हम लोगो ने काफी शोर मचाया मगर उनका ध्यान कही और था। मिली जानकारी के अनुसार यह कार जारंगडीह निवासी सह सीसीएल कर्मी का बताया जाता है। घटना के बाद वह कार वही छोड़ कर चला गया बाद में पंप के संचालक और कार मालिक के समझौता के बाद कार वहां से हटाया गया। बताता चलू की आप अक्सर सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते या दुसरे वाहन चलाते मोबाइल से बात करते देखे होगे मगर हर कोई ऐसे दृश्य को देख नजरअंदाज कर देता है, मगर यह खुद के साथ दुसरो के लिए भी जान लेवा साबित हो सकता है।