News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल मैदान में बुधवार को विश्व प्रयावरण दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों एवं सीआरपीएफ 154 डी बटालियन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं इस दौरान वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के एएसआई ए .के घोष ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर हम सब के जीवन पर प्रभाव डाल रही है। इसलिए हर व्यक्ति एक पेड़ को गोद ले और उसे सुरक्षित रूप से बड़ा करें। सेप के सब इंस्पेक्टर एसएन प्रसाद ने कहा की सीआरपीएफ के द्वारा इस सामाजिक संस्था को जागरुकता कार्यक्रम करने के लिए सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराये जाते है और आगे भी संसाधन उपलब्ध कराये जाते रहेंगे.उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी कभी कभी ऐसे जगहों में होती है, जहां जवानों को पेड़ की छायाँ तक नसीब नहीं हो पाती है। स्वांग लोकल सेल के कोषाध्यक्ष संधीर सिंह ने कहा की कल कारखाने लग रहें हैं। कंस्ट्रक्शन के कार्य चल रहें है, जिसके चलते पेड़ – पौधों की अत्यधिक मात्रा में कटाई की जा रही है। जिसके कारण पर्यावरण खतरे की ओर बढ़ रही है।

मौके पर सीआरपीएफ 154 डी बटालियन एचसी अनील कुमार, राजेश ग़ुज्जर, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, सीटी गणेश महतो, सरजन बेसरा, बीएसएफ जवान भोला चौबे, ट्रस्ट से बिनोद कुमार करमाली, राहुल पासवान, जीतेन्द्र, मनोज अमृत, महादेव, सुनील, प्रमोद, सावन, अनील, राजा, क्षितिज, अरुण, देव, रीतू, रेखा, रूपा, कविता, प्रीति, रेशमा, मनीषा, निक्की, प्रणिता, दीपिका, रीया, तुलसी देवी, आशा देवी, पार्वती देवी आदि लोग मौजूद थी।

Related posts

तेनुघाट अधिवक्ता संध के अध्यक्ष व सचिव ने मृतक अधिवक्ता की पत्नी को पहुंचाया आर्थिक मदद

Manisha Kumari

रायबरेली : किला बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट पर आशा बहुओं से वसूली का आरोप

News Desk

लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीण एवं बिजली विभाग के कर्मचारी

Manisha Kumari

Leave a Comment