बोकारो थर्मल स्थित छठ घाट कोनार नदी पर दामोदर महोत्सव मनाया। गालोबाग के आचार्य अमित कुमार पांडेय ने कोनार नदी पूजन के यजमान विक्की साव को पूरी विधि विधान से पूजा पाठ करवा कर कोनार नदी आरती किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि पहले और अभी में काफी फर्क है अभी डीभीसी के द्वारा एसटीपी निर्माण से जल प्रदूषण से मुक्ति मिलेंगी और भारत विश्व में पोलूशन से वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला सहसंयोजक श्रवण सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा के तर्ज पर दामोदर महोत्सव के दिन दामोदर नदी के साथ साथ इसके सहायक नदियों की भी पूजा की जाती हैं। ताकि नदियों से लोगों की आस्था बना रहे। किसी भी सूरत में इसकी स्वच्छता को लेकर हमलोग समझौता नहीं करेंगे। इस को दूषित करने वाले जो भी संस्थान होगी या जो भी व्यक्ति होंगे। उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी, साथ उन्होंने कहा कि पहले के तुलना में अभी दामोदर वा कोनार नदियां काफी स्वच्छ है आज अगर इन नदियों में एक सिक्का डाल दीजिए तो वो साफ नजर आता है,आज ग्रामीण इलाके के खेतको वा अगल बगल ग्रामीण क्षेत्रों की जनता आज इन नदियों की स्वच्छता पर अपना प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। समीर गिरी प्रखंड संयोजक ने कहा की सभी कोई अपनी जिम्मेवारी ले और नदियों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें, साथ ही नदियों के किनारे एक पेड़ लगाने की बात कही।
2004 में सरयू राय के नेतृत्व में दामोदर बचाओ आंदोलन अपनी सफलता तक पहूंची हैं। यह आंदोलन इसलिए भी सफल मानी जा रही हैं। की डीवीसी की दो परियोजना बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में डीवीसी प्रबंधन एसटीपी का निर्माण करवा रहीं हैं। लेकिन डीवीसी और सीसीएल के बगल में बसे लोगो को एसटीपी से नहीं जोड़ा जा रहा हैं। जिसके कारण उनके घरों का दूषित पानी पहले की ही तरह सीधे नदी में जायेगी। इस पर सरकार और प्रबंधन ध्यान दे। पहले आदमी क्या जानवर भी पानी में उतरना पसंद नहीं करती थी। दामोदर नदी के प्रति पहले मान्यता थी कि दामोदर के जल का सेवन करने से बहुत सी बीमारियां समाप्त हो जाती थी। लेकिन 2004 से पहले इसके जल का सेवन करने से लोग बीमार होने लगे थे। सरयू राय के नेतृत्व में 2004 से शुरु हुआ दामोदर बचाओ आंदोलन तब और अब हम यह कह सकते हैं। की दामोदर बिलकुल प्रदूषण मुक्त हो गया हैं। दामोदर नदी को कम से कम ओधोगिक प्रदूषण से मुक्ति मिली हैं। भाजपा बोकारो जिला के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव, दामोदर बचाव आंदोलन के बेरमो प्रखंड मंत्री श्रवण सिंह, भाजपा बेरमो प्रखंड मंत्री सीमा देवी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वनाथ यादव, राजू पंडित, प्रयाग पांडेय, बेरमो प्रखंड के सहसंयोजक समीर गिरी, हरेराम यादव, अशोक साव, दशरथ यादव, हरदीप, अरुण सिंह, सुजय सिंह, जमुना महतो, विक्की कुमार, दामोदर महोत्सव के यजमान विक्की साव, दिलीप राम सहित अन्य कई लोग आदि उपस्थित रहे।