सपा नेता ने कर रखा है अन्याय पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय
पीड़ित कदिर अधिकारियों के लग रहा है चक्कर नहीं मिल रहा न्याय
महराजगंज रायबरेली सपा नेता उनके पिता और उनके भाइयों पर परिवार के ही लोगों ने लगाया आरोप जमीन बेची गई थी 20 फीट और कब्जा कर लिया 65 फीट पर करोड़ों की है। जमीन गांधी नगर कस्बा महराजगंज निवासी मोहम्मद कादिर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पिताजी ने जमीन फरीद के नाम बैनामा किया गया था । वही मोहम्मद फरीद पुत्र मोहम्मद युनीस फिरोज अहमद पुत्र मोहम्मद फरीद वहीदा बेगम पत्नी मोहम्मद फरीदी बुटानी पुत्र मोहम्मद फरीद महफूज आलम पुत्र मोहम्मद फरीद मोहम्मद फैजान सलमान मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद ईरीपास पुत्र पुत्र मोहम्मद यूनुस लोगों ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। मोहम्मद कादिर ने बताया मैं थाने तहसील और डीएम के यहां तक शिकायती पत्र दिए लेकिन मेरी सनी कहीं पर नहीं हुई। वहीं सपा नेता ने दबंगई करते हुए जब मैं अदालत में मुकदमा किया और तारीख पर गया हुआ था, तो सपा नेता फिरोज अहमद ने मुझे रास्ते में बहुत मार भी दर्ज की गई। मोहम्मद कादिर ने बताया कि एक बार मेरे घर पर इन लोगों ने चढ़ाई कर दी तथा मेरे परिवार की औरतें बच्चों और हम लोगों को बहुत मारा जब हम सभी लोग जिम्मेदारों के पास पहुंचे तो हमारी सुनवाई नहीं की गई, क्योंकि फिरोज अहमद पूर्व सभासद से और मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इनके प्रभाव के कारण हम लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है गली-गली हम लोग भटक रहे हैं, जबकि यह सभी हमारे परिवार के ही हैं। जब यह लोग अपने परिवार के साथ इस तरह कर रहे हैं, तो आम जनमानत के साथ क्या करेंगे मोहम्मद कादिर में बताया कि फिरोज अहमद तिकड़म लगाकर हम लोगों को चकर घिन्नी बनाकर रखा हुआ है। हर जगह केवल उन्हीं की सुनी जाती है हमारी कोई सुनने वाला नहीं।
इनसेट
कौन है फिरोज अहमद पूर्व सभासद एवं मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के नेता है नगर निकाय चुनाव में समाजवादी के प्रत्याशी भी बने थे लेकिन केवल 12 घंटे के लिए उसके बाद अपना टिकट इन्होंने सोभनाथ वैश्य को दे दिया
इनसेट
जब अपने परिवार के साथ ही जमीन के मामले में इस तरह नेतागिरी कर रहे हैं फिरोज तो आम जनमानस के साथ किस तरह पेश आते होंगे नेताजी यह किसी से छिपा नहीं है