कथारा दो नंबर कॉलोनी में निवास करने वाले आर पी शाही का मंगलवार सुबह को निधन हो गया। आर पी शाही कथारा कोलियरी के शुरुआती दिन से कोलियरी में नौकरी शुरुआत की इंटक के स्थापना के बाद श्रमिक संगठन से जुड़कर कोलियरी में यूनियन की शुरुआत की शुरू से लेकर अंत तक यूनियन के प्रति समर्पित रहे। स्वर्गीय शाही एक कुशल मैकेनिक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करते थे। जरूरत पर कंपनी अगल-बगल के परियोजना तथा क्षेत्र में भी उनके अनुभव का लाभ लेते थे। मशीन की जटिलतम बधाओ को दूर कर मशीन की मरमती होती थी। इन्होंने अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए। शुरुआती दौर में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप की स्थापना से लेकर पूजा में बढ़-चढ़कर अपनी सेवा देते थे। उनके निधन पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है। निधन की सूचना पाकर उनके आवास पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस आशीष चक्रवर्ती, सुजीत मिश्रा, देवाशीष, आश, नसीम अख्तर, बल्लू मिश्रा विनोद कुमार, शंभू कुमार आदि लोगों ने शोक प्रकट किया।