News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धनबाद : धोखाधड़ी के भुक्तभोगी लगा रहे हैं दो थानों के चक्कर, लगाए न्याय की गुहार

1733824038161
1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740

पुटकी थाना क्षेत्र के कोक प्लांट मुंडा पट्टी निवासी बीसीसीएल कर्मी कार्तिक धोबी ने पुटकी थाना को लिखित आवेदन देकर उनके बैंक खाते से 12 लाख 48 हजार रु का धोखाधड़ी होने को लेकर थाना प्रभारी से न्याय का गुहार लगाया है। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि मैं SBI बैंक बसेरिया शाखा भूली का वेतनभोगी खाता धारक हूँ। मुझे अपनी पुत्री की शादी हेतु पैसे की जरूरत थी, तो मेरे बगल के रहने वाले अजय पासवान पिता दरोगी पासवान से मैं लोन को लेकर गत माह में कुछ पैसे की मांग की थी, तो वे मुझे अकेले करकेन्द पार्क ले जाकर उल्टी सीधी कागजो पर हस्ताक्षर करा एक एकरारनामा बना मेरे वेतन के बैंक खाते में बैंक से 16 लाख रु की ऋण स्वीकृत करा दी एवं उक्त ऋण का पैसा में उन्होंने 12 लाख 48 हजार रु का धोखाधड़ी कर सीएससी किशन नाम शाखा कोक प्लांट के द्वारा अजय अपनी पत्नी तनूजा कुमारी के खाते में स्थानांतरण करा दिया और आरोपियों ने उक्त पैसे आपस में बंदरबांट किया । मुझे इस बात की जानकारी होने पर मैंने बैंक में शिकायत की एवं इस घटना की सुचना भूली ओपी को दिया। जिसमें बैंक प्रबंधक व पुलिस आरोपी को बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया गया और भूली ओपी द्वारा मुझे पुटकी थाना में शिकायत करने की सलाह दी गई। मेरे द्वारा दिनांक 30/07/2024 को पुटकी थाना में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा आरोपियों को बुला दो मोबाईल जप्त किया गया और मुख्य आरोपी अजय पासवान थाना से ही फरार हो गया और कार्रवाई नही हुई। भुक्तभोगी श्री धोबी ने आगे बताया कि मैंने दिनांक 05/08/2024 को पुनः पुटकी थाना में लिखित शिकायत किया हूं और गत माह से पैसे और न्याय के लिए दोनों थाने का चक्कर काट रहा हूँ, पता नही मुझे कहाँ मिलेगा न्याय। शिकायतकर्ता कार्तिक धोबी की पत्नी माधुरी देवी ने भी अपने पति के साथ धोखाधड़ी के घटित घटना की कागजात के साथ अपने मौखिक बयान में पूरी पुष्टि करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर धोखाधड़ी के पैसे वापस दिलाने की मांग की है एवं पीड़ित परिवार ठगी के आरोपियों से काफी डरे और सहमे हुए भी है। वहीं इस मामले को लेकर संवाददाता द्वारा पूछताछ के दौरान पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली द्वारा यह कहा गया है, कि जांचोपरांत मामला हमारे थाना क्षेत्र के अधीन होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जारंगडीह बाजारटांड़ मे सजा रामनवमी का उत्सव, क्षेत्र के सात अखाड़ों का यहां हुआ मिलन, कमेटी के लोगो ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Manisha Kumari

रायबरेली : अनुष्का के प्रयासों से दौड़ने लगी देवांश

Manisha Kumari

बदमाशों द्वारा की गई बाइक सवार फेरी वाले से लूट के मामले में पीड़ित ने एसपी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment