सावन की पॉचवी सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेल पत्र, दूध, दही, जल और प्रसाद चढ़ाया। फुसरो के मेन रोड फुसरो, रानी बाग, बेरमो ब्लॉक के समीप, मकोली, शारदा कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट, करगली बाजार, सुभाषनगर, जवाहर नगर, अमलो, ढोरी बस्ती सोतारडीह, रेहवाघाट, बड़कीटांड़, कदमाडीह, बालूबैंकर, सिंगारबेड़ा, घुटियाटांड़, अंगवाली, चलकरी, पिछरी आदि क्षेत्रों में जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। विभिन्न जगहों के श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।