शिक्षित समाज बनाने का लिया गया निर्णय
गांडेय प्रखंड के बेलडीह गांव स्थित विद्यालय परिसर में कुशवाहा संघ का सम्मेलन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश वर्मा ने की । कार्यकर्म की शुरुवात मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव वर्मा, विनय कुमार, नरेश वर्मा, गुलाब वर्मा ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने अपने ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई। आयोजित सम्मेलन में गिरिडीह जिला के सभी प्रखंड से समाज के महिला पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चे बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इंदरदेव वर्मा ने कहा की कुशवाहा संघ की बैठक में समाज के लोगो ने निर्णय लिया है की समाज में दहेज प्रथा को समाप्त किया जायेगा। समाज को शिक्षित किया जायेगा समाज के वैसे गरीब परिवार को मदद किया जायेगा, जिससे समाज आगे बढ़ सके । मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोग बहुत मेहनत कर रहे है। कहा की समाज में शिक्षा की कमी है। जिसे हम सभी को मिलाकर दूर करना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकते है। समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा दहेज प्रथा को खत्म करना होगा। बैठक में निर्णय लिया गया की सामूहिक विवाह का आयोजन सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ समाज के लोगो को दिलाना, समाज के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना किसानों के लिए बड़ा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करना सहित कुशवाहा बहुल गांवों में स्वयं सहायता समूह बनाकर बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर आर्थिक विकास कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित दिलीप वर्मा, नरेश वर्मा, ड्रा शशि भूषण वर्मा, विनय कुमार, दीपक वर्मा, नरेश वर्मा, दिनेश वर्मा, महेंद्र वर्मा, त्रिपुरारी वर्मा, गुलाब वर्मा, देवांति देवी, शंभू वर्मा, प्रकाश वर्मा, सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।