रायबरेली में विद्यालय प्रबंधक ने शहर वासियों को दी सौगात, विद्यालय प्रबंधन ने संकट मोचन धाम को एक शव वाहन प्रदान किया। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट कॉलोनी के समीप स्थित संकट मोचन धाम मंदिर ट्रस्ट को इस विद्यालय प्रबंधक ने रायबरेली शहर की लगभग 3 लाख की आबादी को देखते हुए मृत्यु के उपरांत लोगों को शव लेकर 30 किलोमीटर दूर डलमऊ स्थित गंगा घाट जाना पड़ता है। जिसके लिए शहर में एक मात्र 100 वहान था। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या से निजात पाने के लिए न्यू स्टैंडर्ड स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा आगे है और उन्होंने शहर के गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित संकट मोचन धाम को एक शव वाहन भेंट किया। इसके साथ उन्होंने बताया जो आर्थिक लोग रूप से कमजोर हैं। उनको गंगा घाट तक शव लेने के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।