रायबरेली जर्ज़र सीमेंटेड सीढ़िया (जीना ) गिरने से काम कर रहे दो मजदूरो मे एक की मौक़े पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सी एच सी सलोन मे भर्ती कराया गया है। घटना की सुचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर का शव कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला रायबरेली जिले के सलोन कस्बे का है। जहा कच्ची मस्जिद के पीछे एक घर मे मजदूरी करने गए मजदूरो के ऊपर जर्ज़र जीना गिरने से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मजदूरी करने गए मजदूरों को गृह स्वामी द्वारा बताया गया था कि जीना जर्ज़र अवस्था मे है। इस पर चढ़कर काम मत करिये लेकिन कहना ना मानने के कारण यह हादसा हो गया। आप को बताते चले कि मृतक मजदूर अमरनाथ पुत्र त्रिवेणी जिसकी उम्र 40 वर्ष है जो रोहनिया ब्लॉक के खिन्नी का पुरवा गांव का रहने वाला है, तो वहीं घायल मजदूर कन्हैयालाल पुत्र राम समझ जिसकी उम्र 38 वर्ष है, जो की रोहनिया ब्लॉक के खिन्नी का पुरवा गांव का रहने वाला है। फिलहाल पूरे मामले की घटना मिलने के बाद मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वहीं गंभीर हालत में चोटिल मजदूर को सी एच सी सलोन में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है ।