बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में बिना कोई रोक-टोक अवैध कोयला का व्यवसाय फल फूल रहा है। यह कार्य प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है परंतु इस पर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाया जा सका है। बताते चलें सीसीएल क्षेत्र में सीआईएसफ तथा सीसीएल के निजी सिक्योरिटी विभाग जो इस कार्य के लिए विशेष रूप से पद-स्थापित है परंतु इस कारोबार को बंद करने में वो अपनी किसी तरह की भूमिका निभाने में सक्षम नही है। इस अवैध व्यापार के कारण सीसीएल को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है, परंतु इस कारोबार पर किसी तरह का अंकुश पुलिस प्रशासन, सीआईएसफ तथा सीसीएल निजी सिक्योरिटी विभाग के द्वारा अब तक नहीं लगाया जा सका है।