News Nation Bharat
बिहारराज्य

सारण : दशहरा के मेले में इस हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733824038161
1733823103740

बिहार (सारण) : दशहरा के मेले में इस हाथी ने खूब उत्पात मचाया एकमा में दशहरा जुलूस में शामिल होने आया हाथी अचानक सनक गया। हाथी की वजह से बाजार में अचानक भगदड़ मच गई यह घटना बिहार के सारण जिले में एक हाथी ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया हाथी ने चार पहिया औऱ दो पहिया वाहनों को निशाना बनाया। मेले में एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया औऱ बस को पलटने का प्रयास भी किया आगे बताते चलें कि सनकी हाथी के ऊपर एक बच्चा और महावत सवार थे हाथी ने भुइली चवर में भैंस चरा रहे एक शख्स को जख्मी कर दिया। जख्मी युवक ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया हाथी के इस बवाल के कारण पूरे इलाके में 2 घंटे से ज्यादा समय तक अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि काफी देर के बाद महावत और हाथी को काबू को किया जा सका। इसके बाद उत्पात मचा रहे गजराज को एक बगीचे में ले जाकर बांध दिया जिसके कारण हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस हाथी ने मुख्य मार्ग पर कई मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाया है। कुछ वीडियो भी सामने आए है। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि यह हाथी सड़क पर खड़ी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर रहा है। एक अन्य वीडियो में यह हाथी सड़क पर मौजूद लोगों को खदेड़ते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथी पर महावत औऱ बच्चा सवार हैं। महावत किसी तरह इस हाथी को नियंत्रण करने में लगा है लेकिन हाथी बेकाबू है।

Related posts

हरदा धमाके के बाद और भी हैं अवैधानिक और खतरनाक उद्योग : भूपेंद्र गुप्ता

Manisha Kumari

नगर कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का किया खुलासा, 3 हत्यारोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

Manisha Kumari

कोलकाता : बीजेपी ने राज्य मंत्री फिरहाद हकीम को बर्खास्त करने कि मांग की

News Desk

Leave a Comment