रायबरेली में आन लाइन हाजिरी को लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सीएमओ आफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए जताया आक्रोश, विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा को सौपा ज्ञापन, सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन हाजिरी देने का फरमान जारी किया गया है। इसके विरोध में इसके विरोध में महिला स्वास्थ्य करता एकजुट होकर सरकार द्वारा जब तक मांगे लिखित रूप से नही दी जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । रायबरेली जिले में स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात दर्जनों से अधिक एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन किया और ऑनलाइन हाजिरी पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई।
मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रामा यादव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार एएनएम उप केंद्र के सामने और पीछे से फोटो खींचकर अपलोड करना है जिससे नेटवर्क से संबंधित अन्य समस्याएं हैं । क्योंकि एएमएम को टीकाकरण के साथ-साथ उपकेंद्र के बाहर क्षेत्र में होते हुए जिनकी दूरी उत्केंद्र से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की होती है उससे उपकेंद्र पर पहुंच कर ऑनलाइन हाजिरी देना कैसे संभव हो पाएगा । महिला स्वास्थ्य कर्ताओं की परिस्थितियों एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश को अभिलंब निरस्त करवाए जाने का कष्ट करें, जिससे महिला स्वास्थ्य करता स्वच्छंद होकर बिना किसी दबाव के पूरी निष्ठा और लगन के साथअपने कार्यों को संपादित कर सके यदि सरकार मेरी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ।