रायबरेली के जिला अस्पताल में भी आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। यहाँ अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदारों की जेब काटने वाले एक जेब कतरे को लोगों ने जेब काटते समय रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दे कि आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग रामचंद्र अपनी बेटी को एक्स-रे करवाने के लिए जिला अस्पताल में लाया था। तभी वहां खड़े जेब कतरे युवक ने बुजुर्ग के जेब में हाथ डालकर पैसे व आधार कार्ड सहित अन्य सामान निकाल कर फरार हो ही रहा था कि लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जिला अस्पताल चौकी की पुलिस ने पकड़े गए जेब कतरे को चौकी पर ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामले का शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।