News Nation Bharat
चुनाव 2024झारखंडराज्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने 63 रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया

1733823103740
1733824038161
1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आज 63 रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं द्वारा लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होम वोटिंग सुविधा की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिनांक 12, 13 और 16 नवंबर को होम वोटिंग के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा। इस विधानसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें ( No Voter’s to be left behind), कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया कि आप सभी भी अपने निर्धारित तिथि और मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है। उन्होंने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Related posts

ट्रक ने मारी दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

Manisha Kumari

गोमिया की पूर्व विधायिका ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी से कि मुलाकात,‌ बुके भेंट कर सालगिरह की बधाई दी व अन्य मुद्दों पर कि चर्चा

Manisha Kumari

रांची : राजभवन के समक्ष लोकहित अधिकार पार्टी का एक दिवसीय महाधरना

News Desk

Leave a Comment