सतबरवा : मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पीपरा कला के पास सतबरवा पुलिस ने एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है, जिसका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेंज दिया है। सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे एक शव पड़ा होंने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना पाकर शव को कब्जे में लेकर शव की पचान का प्रयास किया गया, पर अभी तक पहचान नहीं हो सका है। शव को देखने से प्रतित होता है कि किसी वाहन ने युवक को धक्का मार दिया हो।