पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती में लगभग छ माह में शुरू हो सकता है निर्माण कार्य
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
भारत सरकार के सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के लिए सीसीएल मुख्यालय, सीएमपीडीआई व सीसीएल बोकारो एवं कारगली प्रक्षेत्र के टीम संयुक्त रूप से बुधवार को पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत के हरलोडीह एवं जरीडीह बाजार के समीप बंद माइंस का निरीक्षण कर ग्रीन ऊर्जा संचालित करने के लिए रिपोर्ट तैयार किया गया। उक्त टीम का नेतृत्व सीसीएल मुख्यालय रांची महाप्रबंधक विधुत एवं यांत्रिक सुमित्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के चलकरी मे सीसीएल द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन में लगभग 70 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट लगाने को लेकर सीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट लगभग तैयार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपा जायेगा। आगे उन्होंने बताया के केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है जिसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गावों को बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। चलकरी के लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरा हो चका है। संभवतः अगले छ माह में सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसमें ए, बी, सी, व डी के नाम से जाना जायेगा। इधर सोलर प्लांट लगने की सूचना पर ग्रामीणों में काफ़ी खुशी है।

मौके पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा, क्षेत्रीय विद्युत एवं यांत्रिक पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद, भू राजस्व पदाघिकारी बी के ठाकुर, पीई ईएंडएम कुनाल कुमार, विवेक कुमार; रणवीर रंजन, राहुल कुमार व अनिमेश कुमार, कुमार राकेश चंद्रा, शंकर नायक आदि कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।