News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ग्रीन ऊर्जा सोलर प्लांट निर्माण को ले सीसीएल व सीएमपीडीआई की टीम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

भारत सरकार के सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के लिए सीसीएल मुख्यालय, सीएमपीडीआई व सीसीएल बोकारो एवं कारगली प्रक्षेत्र के टीम संयुक्त रूप से बुधवार को पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत के हरलोडीह एवं जरीडीह बाजार के समीप बंद माइंस का निरीक्षण कर ग्रीन ऊर्जा संचालित करने के लिए रिपोर्ट तैयार किया गया। उक्त टीम का नेतृत्व सीसीएल मुख्यालय रांची महाप्रबंधक विधुत एवं यांत्रिक सुमित्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के चलकरी मे सीसीएल द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन में लगभग 70 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट लगाने को लेकर सीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट लगभग तैयार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपा जायेगा। आगे उन्होंने बताया के केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है जिसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गावों को बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। चलकरी के लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरा हो चका है। संभवतः अगले छ माह में सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसमें ए, बी, सी, व डी के नाम से जाना जायेगा। इधर सोलर प्लांट लगने की सूचना पर ग्रामीणों में काफ़ी खुशी है।

मौके पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा, क्षेत्रीय विद्युत एवं यांत्रिक पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद, भू राजस्व पदाघिकारी बी के ठाकुर, पीई ईएंडएम कुनाल कुमार, विवेक कुमार; रणवीर रंजन, राहुल कुमार व अनिमेश कुमार, कुमार राकेश चंद्रा, शंकर नायक आदि कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत “रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Manisha Kumari

ग्राम प्रधान राजीव ने ग्राम के ही 2 बेटियों के शादी में पहुंचकर दी 5100-5100 की आर्थिक सहायता राशि

Manisha Kumari

फुसरो में आरसीएम सेंटर का हुआ उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment