नीतीश के इस्तीफे के बाद एनडीए-जेडीयू पर हमलावर हुआ RJD, कहा- आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा
तीन दिनों से सियासी ड्रामे के बाद बिहार की सियासी हलचल में अब विराम लग गया है, हालांकि बिहार की राजनीतिक में बड़ा उलटफेर करते और पलटी मारते हुए आखिरकर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से आज (28 जनवरी) रविवार इस्तीफा दे ही दिया। नीतीश के इस्तीफा देते ही बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार का बड़ा सा पोस्टर लग गया है और इसके बाद से ही एनडीए के नेता जश्न मना रहे। आज शाम 5 बजे नीतीश कुमार फिर से एनडीए-जेडीयू गठबंधन में नई सरकार बनाते हुए शपथ ग्रहण लेंगे तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने एनडीए-जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा है, कि आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है।
नीतीश कुमार को केंद्रीय गिरिराज सिंह ने दिया धन्यवाद
बिहार के सियासी उठपटक में विराम लगने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश को को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही, लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती…BJP जंगलराज नहीं आने देगी…’
नीतीश के इस्तीफा के बाद पटना में पीएम मोदी के साथ एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है ‘नीतीश सबके हैं, कोटि-कोटि बधाई…’
बिहार में आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा- RJD
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने जेडीयू-एनडीए पर बड़ा हमला बोला है, साथ ही कहा है कि बिहार में आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है। आरजेडी नेता एजाज अहमद ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा है, कि आज नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं का सपना पूरा करने वाले तेजस्वी यादव को धोखा दिया है। आगे उन्होंने कहा कि हमने आपका साथ देकर आपके आस्तित्व और पार्टी को बचाया लेकिन आज आपने अपने स्वार्थ में इस्तीफा देकर बिहार के युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव की सोच को धक्का पहुंचाने का काम किया है। आज प्रदेश में ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है.’
कांग्रेस विधायकों के साथ पूर्णिया में बैठक करेंगे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल
इधर, नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसके सूत्रधार वे खुद रहे हैं। बिहार में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में बिहार के कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे।