News Nation Bharat
देश - विदेशमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व उप-प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मानित करेगी भारत सरकार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल :- भारत सरकार द्वारा शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको भारत रत्न दिए जाने पर ट्वीट कर बधाई दी। जिसके बाद देशभर उनके चाहने वालों की बधाई का सिलसिला प्रारंभ हो गया। भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

उन्होंने लिखा अपने आजीवन संघर्ष और परिश्रम से भाजपा संगठन को सुदृढ़ बनाकर पार्टी को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने वाले, भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभों में से एक, सर्वप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रवादी, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने पर आत्मीय बधाई और शुभकामनाएँ।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान श्रद्धेय आडवाणी जी के साथ उन करोड़ों राष्ट्रप्रेमियों का भी सम्मान है, जिन्होंने मनसा-वाचा-कर्मणा राष्ट्रीय प्रगति को ही अपना ध्येय मानकर कार्य किया। यह सम्मान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राप्त अद्भुत गौरव भी है, जो पीढ़ियों को संगठन निष्ठा की प्रेरणा देगा। लालकृष्ण आडवाणी को यह सम्मान देकर प्रत्येक राष्ट्रवादी और कार्यकर्ता का मान बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार का आभार।

Related posts

बलिदान और त्याग को प्रेरित करने वाला बकरीद : इफ़्तेख़ार

News Desk

पेशेंट रेफर करने पर भाजपा नेता ने डॉक्टर को दी गाली, वायरल ऑडियो करा रहा फ़जीहत

Manisha Kumari

पंचायत प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति निभा रहे हैं मुख्य किरदार

Manisha Kumari

Leave a Comment