बेरमो : बृहस्पतिवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ (अनुप सिंह) के अनुसंशा पर बोकारो उपायुक्त के पहल से जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुटरी पंचायत स्तिथ ठाकुरटाँड़ रोड किनारे पेड़ को काट कर हटाया गया,आये दिन यहाँ इस पेड़ के वजह से काफी सड़क दुर्घटना होती थी। जिससे लोगों को अब निजात मिला वहां के लोगों ने बेरमो विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा,अशोक कुमार मंडल,विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो,खुटरी मुखिया लीलावती देवी,अम्बिका देवी,आयुष माथुर,अमर मिश्रा, तांतरी उतरी मुखिया गिरेन्द्र मिश्रा आदि ग्रामीण मौजूद थे।