केन्दुआ : वार्ड संख्या 11अंतर्गत खैरा मौजा के पीपल धौड़ा निवासी श्री रामपति पासवान धर्मपत्नी श्रीमती मीना देवी के पौत्र राहुल कुमार धर्मपत्नी श्रीमती सीमा देवी के पुत्र हर्ष का प्रथम जन्मदिन संध्या 7बजे खैरा पीपल धौड़ा निजी आवास में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर बालक हर्ष के दादा रामपति पासवान, दादी मीना देवी, फुआ प्रतिमा कुमारी, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, चाचा कर्ण कुमार, नाना-नानी, मामा-मामी व अन्य दर्जनों मुहल्ले वासियों ने पधारकर बालक हर्ष को आशीर्वचन प्रदान कर उनके मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर साथ ही अल्पाहार एवं बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों लोग शरीक हुए।
previous post