अभिभावकों ने प्रशासन से जाम को हटाने का किया मांग, आक्रोश में है अभिभावकगण
बेरमो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी के कांटा घर के समीप मुख्य मार्ग पर लगातार लोगो को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है जिसका अधिक खामियाजा वह छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है जिनका परिक्षा इन दिनों चल रहा है। ज्ञात हो कि इन दोनों इंटर और मैट्रिक की परीक्षा चल रही है इस लिए बच्चों को समय पर परिक्षा केंद्रों पर पहुचना अनिवार्य है नही तो वे परीक्षा देने से वंचित रह जायेगे। मगर आय दिन जारंगडीह कांटा घर के समीप कथारा फुसरो मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम के कारण प्रशिक्षार्थीयो को काफी परेशानी हो रही है। बताता चलू की फुसरो मे दो तीन परीक्षा केंद्रों के अलावे कथारा व बोकारो थर्मल में भी दो तीन परीक्षा केंद्र है जिनमे कई कई किलोमीटर से बाइक व विभिन्न संसाधनों से छात्र छात्राएं परीक्षा लिखने पहुचते है मगर घंटो इस जाम फंस कर सभी परेशान नजर आता है।
क्यो लगता है जाम : दरअसल जारंगडीह कांटा घर कोयला लेकर पहुंचे हाइवा सड़कों पर बेतरतीब गाड़ी खड़ा कर देते जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। रही सही कसर जारंगडीह के गैरेज व टायर मे हवा भरने वाले पुरे कर देते हैं। ये लोग सड़क के किनारे ही बड़ी बड़ी गाड़ियों को खड़ी कर उसकी मरम्मती व हवा भरने के काम करते हैं। इतना ही नहीं जारंगडीह कोलियरी गेट पर तो मानों हाइवा ने मुख्य मार्ग पर कब्जा ही जमा लिया है। ये हाइवा जारंगडीह खुले खदान से कोयला लोड लेने पहुचते है। बहरहाल मुख्य मार्ग पर इतना अतिक्रमण मगर प्रशासन सब कुछ देख व जान मुक दर्शक बना हुआ है जिस कारण स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन से अभिभावकों ने मांग किया है कि बच्चों की परीक्षा को ध्यान में रखते इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाये वरना लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।