रिपोर्ट : सर्वेश कुमार मिश्रा
बछरावां महाराजगंज तिराहे पर सड़क पार करते समय अपनी मां के साथ एक बालक ट्रक की चपेट आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मां बाल बाल बच गई। घटना आज दिनांक 28 मार्च दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है। बछरावां नगर के मुख्य चौराहे के नजदीक ठीक महाराजगंज तिराहे पर अपनी मां के साथ सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर अबोध बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर लदा हुआ हिंदुस्तान पेट्रोलियम का ट्रक यूपी 35 एच 9592 लखनऊ से महाराजगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह महाराजगंज रोड के तिराहे पर पहुंचा, वैसे ही अनुष पुत्र लव कुश उम्र लगभग 6 वर्ष निवासी दृगपालगंज उन्नाव थाना मौरावा अपनी मां वह छोटी बहन के साथ सड़क पार कर रहे थे। इस समय आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक की चपेट में आकर अबोध बालक अनुष का पैर ट्रक की पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में राहगीरों द्वारा अनुष को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए, 108 एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन लखनऊ पीजीआई ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
ज्ञात हो कि महाराजगंज रोड के इस तिराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। एक तरफ पटरी पर अवैध रूप से ठेलिया वालों का अतिक्रमण वहीं दूसरी तरफ पटरी पर सड़क पर संचालित होटल का अतिक्रमण कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। लेकिन अतिक्रमण आज भी जस के तस बना हुआ है। कब हटेगा अतिक्रमण कब रुकेंगीं दुर्घटनाएं यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है? आने-जाने वाले राहगीरों के लिए अवैध रूप से यह अतिक्रमण काल बना हुआ है और तो और अतिक्रमण कार्यों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दो पहिया, चार पहिया वाहनो के छू जाने पर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं।