News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जैनामोड पेयजलापूर्ति बाधित को लेकर जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने चरणबद्ध आन्दोलन करने की दी चेतावनी : संजय

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान मे ग्रामीण पेयजलापूर्ति फेज 02 से इस भीषण गर्मी मे भी दस पंचायतो मे पानी सप्लाई नही कर के संवेदक द्वार। विभागीय मिलीभगत से बडे पैमाने पर अनियमितता कर पानी टंकी भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है। चैम्बर अध्यक्ष संजय सिंह ने तिलका माझी चौक पर पानी सप्लाई नही करने का विरोध मे मटका घड़ा फोड़कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब ग्रामीण पेयजलापूर्ति को लेकर पेय जल विभाग के मंत्री झारखंड सरकार, जनप्रतिधि एवं संवेदक के विरुद्ध लगातार चरणबद्ध आनदोलन जारी रहेगा। एक दिन बाद सभी का पुतला दहन, उसके अगले चरण मे शवयात्रा, इसके बाद भी पानी सप्लाई नही होने पर पूरे दस पंचायतो के पानी उपभोक्ताओ द्वारा पानी टंकी का घेराव करने की बात कही। संवेदक द्वारा मनमानी कर करोड़ो रुपया के लागत से पानी टंकी निमार्ण मे मानक के विरुद्ध घटिया सामग्री का इस्तेमाल निविदा के शर्तो का उल्लघंन करने के कारण नियमित पानी सप्लाई नही किया जा रहा है। एक बाध्य होकर लोगो को पानी के लिये सडक पर उतर कर आन्दोलन करने के लिये विवश होना पड रहा है। मौके पर चैम्बर के सचिव पन्नालाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, मुन्ना वर्णवाल, रंजीत महतो, सुनील कुमार, मनोज झा, आशिक अंसारी, माथुर सिंह, कमल किशोर, भुनेश्वर साव, अशोक यादव, सुशील कुमार, देवेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे ।

Related posts

दहेज के लिए पत्नी और बेटी को घर से निकाला

Manisha Kumari

जिला अस्पताल में कई घंटे से कटी हुई है लाइट, मरीजों व तीमारदारों ने सीएमएस पर लगाया मनमानी का आरोप

Manisha Kumari

एक दर्जन दबंगों ने पीड़ित व उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए घर में की लूटपाट, एसपी से लगायी न्याय गुहार

News Desk

Leave a Comment