News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अभिभावकों की आग्रह पर पूर्व विधायक योगेन्द्र पहुंचे उ. म. विद्यालय तीसरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया के जनप्रिय नेता पूर्वविधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने अभिभावकों के आग्रह पर गोमिया प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिसरी पहुंचे। यहां उन्होंने अभिभावकों की समस्याओं को सुने व अविलंब समाधान का भरोसा दिया। अभिभावकों ने पूर्व विधायक को बताया कि इस विद्यालय के कक्षा 8की परीक्षा में इंटरनलमार्क्स ऑनलाइन सबमिट करने में विद्यालय प्रबंधनकी गलती से कुल 60 में से 54 बच्चों का मार्क्स मार्जिनल हो गया है। इससे बच्चे सहीत अभिभावक परेशान हैं। इस पर पूर्व विधायक ने विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका से जानकारी ली। पता चला कि तकनीकि जानकारी केअभाव में गलती हो गई है और इसे वे स्वीकार भी कर रही है। पूर्व विधायक ने इसपर नराजगी जाहिर की और कहा आप लोगों की एक गलती से दर्जनों बच्चे परेशान हैं।

उन्होंने ऑनलाइन डाटा सबमिट करने वाले शिक्षक को भी फटकार लगाई। पूर्व विधायक ने ऑन सपोर्ट जिले के डीईओ से फोन पर बात की। जैक अध्यक्ष से भी बात की। जैक अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया गया कि 15 जुलाई तक पोर्टल खोल कर गलती को सुधरवा दिया जाएगा। जिसके बाद अभिभावकों ने चैन की सांस ली।

Related posts

वरिष्ठ जनों के लिए आयोजित हुआ चिकित्सा सेवा शिविर

News Desk

1100 महिला-युवतियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

Manisha Kumari

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के “गांव चलो अभियान” के तहत बुधनी विधानसभा के ग्राम लाड़कुई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे

Manisha Kumari

Leave a Comment