News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन रीजनल समिति की सूची जारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंटक से संबंध सीसीएल इकाई में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ लंबे समय से श्रमिक संगठन के रूप में कार्य प्रदान कर मजदूरों का सबसे मजबूत और विश्वसनीय संगठन रहा है। लगभग दो दशक से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ में तीन-चार गुटों में बट कर लोग अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। परिणाम स्वरूप 5 वर्षों से अधिक समय से सीसीएल के हर सदन से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रतिनिधित्व को बाहर रखा गया। लंबे समय से चल रहे विवाद को देखते हुए बेरमो के विधायक व फेडरेशन के अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए 27 मार्च 2022 को जमाडोभा में यूनियन के केंद्रीय मीटिंग में आर सी एम एस को आर सी एम यू के नाम से नए यूनियन का गठन किया साथ ही झारखंड राज्य में इसका रजिस्ट्रेशन व निबंध करवाया। नए यूनियन के नाम से सीसीएल के सभी इकाइयों में मजदूरों का सदस्यता शुल्क काटे जाने का निर्देश जारी हुआ आज सीसीएल में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन संचालित है। पूरे सीसीएल में यह संगठन सबसे बड़ा मजदूर संगठन वाला संस्था होने का अपना नया इतिहास बनाया। संगठन का सदस्य संख्या सीसीएल में लगभग 7000 से ऊपर है। सीसीएल में संचालित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की नई रीजनल समिति गठित हुई। जिसमें रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे, रीजनल सचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष किशोरी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल सरकार, महेंद्र विश्वकर्मा पांच वरिय उपाध्यक्ष, सात उपाध्यक्ष नौ सचिव 51 संगठन सचिव सहित 66 कार्य समिति के सदस्य चुने गए। नई समिति गठित करते हुए रीजनल सचिव बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने सीसीएल के सीएमडी को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित विभागों को प्रतिलिपि प्रेषित है। रीजनल समिति में रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे तथा रीजनल सचिव कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को चुने जाने पर कथारा क्षेत्र से जुड़े अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, उत्तम कुमार, सुरेश महतो, मोहम्मद सनाउल्लाह, रणजीत सिंह एच अधिकारी शहादत हुसैन, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, मोहम्मद आशिक, महम्मुद अंसारी, नसीम अख्तर, बलराम गोप, बबलू सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, संतोष सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, जितेंद्र पासवान, मंसूर खान, आनंद मांझी, शैलेंद्र मुरमुर, सुजीत मिश्रा, अनीश कुमार, अमनदीप सिंह, पिंटू राय, विजय नायक, बिंदु चंद, हेंब्रम संतोष, राम गोड आदि लोगों ने हर्ष प्रकट किया है।

Related posts

Delhi Vidhan Sabha 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले ही AAP को बड़ा झटका, 8 विधायकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Manisha Kumari

खून की प्यासी हुई फुसरो जैनामोड़ की सड़के

Manisha Kumari

गंगा एक्सप्रेसवे से प्लेटे चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड

Manisha Kumari

Leave a Comment